देश

national

जिले के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण बना नासूर, पटरियों पर लगती है दुकानें

Wednesday, December 7, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

डीएम का फरमान साबित हुआ हवा,हवाई

कौशाम्बी। भरवारी,सरायं अकिल,सिराथू मंझनपुर सहित दर्जनों मुख्य मार्गो पर सब्जी बिक्रेंताओं द्वारा ठेला लगा कर पटरियों को अवरुद्ध कर दिया जाता है। जिससे लोग सारा दिन जाम के झाम से जूझते रहते है। जिलाधिकारी ने मुख्य मार्गो की पटरीयों से सब्जी बिक्रेंताओं को अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश जारी किया। जिसमे कर्मचारियों ने मार्गों पर चिन्ह लगाकर मार्गों की पटरियों को खाली करने का फरमान जारी किया। लेकिन अधिकारी के आदेश की लोगो द्वारा नफरमानी करके दुकाने लगाने से जाम लगा रहता है। जिससे लोग जाम के झाम से दिन भर जूझते रहते है। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने मुख्यालय मंझनपुर मे अतिक्रमण हटवाकर इस बात का सकेंत दिया था की वह सभी तहसीलो से अतिक्रमण समाप्त करेगे। उन्होने आनन,फानन अधिकारियो व कर्मचारियों की बैठक बुलाकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। अधिकारी डीएम के आदेश के अनुपालन मे भरवारी, चायल,मंझनपुर,सिराथू,सरांय अकिल सहित मुख्य मार्गो से जाम का झाम समाप्त करने का अभियान चलाने का आदेश दिया। अधिकारी कर्मचारी आदेश के अनुपालन मे सभी व्यस्त कस्बों मे फीता चला कर निशान लगवा दिया। मार्गो से सब्जी,खोमचा सहित सभी दुकाने हटाने का एक सप्ताह का आदेश दिया। लेकिन आदेश का अनुपालन नही हुआ। बल्कि पहले से ज्यादा लोगों ने पटरियों मे दुकान लगा कर मार्गो को जाम कर दिया। जिससे लोग दिन भर जाम के झाम से जूझते रहते है। 



Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'