देश

national

मारपीट कर डिब्बा में आग लगाने की धमकी देने का आरोप

Wednesday, December 7, 2022

/ by Today Warta

 


राजीव कुमार जैन रानू

पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को भेजा शिकायती पत्र
ललितपुर। जनपद के थाना जखौरा की चौकी बांसी अंतर्गत मोहल्ला बलदाऊपुरा निवासी रमेशचंद्र पुत्र सेवाराम ने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजते हुये आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडि़त का यह भी आरोप है कि उसकी आजीविका संचालन के लिए रखे डिब्बे को भी आग के हवाले कर देने की धमकी देते हुये दबंगों द्वारा धमकाया जा रहा है। शिकायती पत्र में पीडि़त ने बताया कि वह झांसी-ललितपुर रोड पर गल्ले की छोटी सी दुकान रखकर अपना व परिवार का भरण पोषण करता है। पीडि़त ने बताया कि विगत 6 दिसम्बर को सुबह करीब 11 बजे जब वह सिंघई पेट्रोल पम्प के पास बैठा हुआ था कि तभी गांव के कुछ लोग एकराय होकर आये और गाली-गलौज करते हुये उसके साथ मारपीट कर दी। पीडि़त को धमकाते हुये उक्त लोगों द्वारा डिब्बे के आसपास बिल्डिंग मटेरियल डालते हुये डिब्बे को जलाकर खाक कर देने की भी धमकी दी। पीडि़त ने बताया कि मारपीट होते ही वह चिल्लाया तो वहां से गुजर रहे लोगों ने उसके बचाया। आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी है। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करायी जाकर अवैध रूप से रखे बिल्डिंग मटेरियल को हटवाये जाने की मांग उठायी है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'