इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज के सभागार में जनपद स्तरीय एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत मेघालय एवं अरूणांचल प्रदेश राज्य के स्थानीय पोशाक, वार्षिक दिवस, राज्यों के दिवसों का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में पी.एन.इण्टर कॉलेज व वर्णी जैन इण्टर कॉलेज के छात्रों व बालिका वर्ग से राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज तालबेहट एवं नगर पालिका वालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रथम स्थान पर अलवीरा पुत्री रहीश खान (मेघालय), शिवानी राजा पुत्री रामसिंह (अरूणांचल प्रदेश) का रहा। द्वितीय स्थान पर नंदनी झां पुत्री ओमप्रकाश (मेघालय), तृतीय स्थान राज शिवहरे पुत्र राकेश शिवहरे का रहा। इस दौरान ऊषा अंसारी, अंशुबाला तिवारी, अब्दुल करीम असर एवं रागिनी चौधरी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन अनीता ने किया व आभार जीजीआईसी प्रधानाचार्या पूनम मलिक ने व्यक्त किया।