इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। जय अम्बे रक्तदान समिति दिन पे दिन हर जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव बबेले को जानकारी मिली कि चंद्रकांता श्रीवास्तव निवासी महरौनी जिनका ऑपरेशन होना है उन्हें ब्लड की आवश्यकता है। उन्होंने तुरंत जय अम्बे रक्तदान समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर के जरिए शंकर यादव से संपर्क कर तुरंत ब्लड बैंक आकर चंद्रकांता श्रीवास्तव के लिए रक्तदान किया और मानवता की मिसाल पेश की। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव बबेले ने कहा कि हर जरूरतमंदों के लिए ब्लड की व्यवस्था कराने वाली जय अम्बे रक्तदान समिति पिछले 15 वर्षों से हर जरूरतमंदों को रक्त की व्यवस्था करा रही है। इसके लिए दीपक राठौर और जय अम्बे रक्तदान समिति का आभार प्रकट किया और शंकर यादव द्वारा रक्तदान करने पर उनका भी साधुवाद किया। समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर का कहना है की रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है हमें किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है और रक्तदान करने से हमारे शरीर में नया रक्त बनता है इसलिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए जिससे कि किसी की जिंदगी को बचाया जा सकता है क्योंकि इस दुनिया में रक्तदान से बढ़कर और कोई दान नहीं है। शंकर यादव द्वारा रक्तदान करते समय जय अम्बे रक्तदान समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर, चन्दन सिंह अहिरवार, सलमान भाई, विश्वजीत यादव, सलमान एसबी, अनुपम, सोनू श्रीवास्तव, अनूप कुमार मौजूद रहे।

Today Warta