देश

national

विकास भवन सभागार में मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस

Saturday, December 3, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। विश्व दिव्यांग दिवस पर विकास भवन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक रहे, जबकि अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री प्रतिनिधि, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा झांसी ललितपुर क्षेत्र एवं मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित रहे। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में जनपद के दिव्यांगजनों को 40 मोटरयुक्त ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। इसके साथ ही तीन दिव्यांगजनों को विवाह प्रोत्साहन योजना के स्वीकृत पत्र, 10 दिव्यांगजनों को दुकान संचालन योजना के स्वीकृति पत्र एवं 04 दिव्यांग जन खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रैकसूट प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में निशा पुत्री रामनाथ निवासी पावा को कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी कराने के अवसर पर स्वीकृत पत्र एवं गिफ्ट हैंपर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए सदर विधायक ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश एवं केंद्र की सरकार द्वारा दिव्यांगजनों की हितैषी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है तथा आवास विहीन दिव्यांगजनों को शीघ्र आवास भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेंशन योजना की धनराशि जो पहले 300 थी उसको अब बढ़ाकर 1000 कर दिया गया है। अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा भी सरकार द्वारा दिव्यांग जनों के हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि यह सरकार दिव्यांगजनों की हितैषी एवं संवेदनशील सरकार है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को सुना जाता है और बिना किसी जाति-धर्म के भेदभाव के गरीब एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। सीडीओ ने अवगत कराया कि उनकी कोई भी समस्या किसी विभाग से संबंधित हो तो वह उनके कार्यालय में आकर के अवगत करा सकते हैं और उनके द्वारा उसका उचित निदान तत्काल कराया जाएगा। कार्यक्रम में जिन दिव्यांगजनों को मोटरसाइकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी बृजेंद्र कुमार द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'