देश

national

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने संभाला कार्यभार, की जनसुनवाई

Friday, December 2, 2022

/ by Today Warta



प्रयागराज : नवनियुक्त   कमिश्नर रमित शर्मा ने शुक्रवार सुबह अपने कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने अपना कामकाज शुरू करते हुए जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की शिकायतें सुनी और समस्याओं के निस्तारण के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर शख्स को इंसाफ मिले यह सुनिश्चित करना ही उनकी प्राथमिकता होगी।  उन्होंने कहा की वह प्रयागराज में पहले भी रह चुके हैं। इस कार्यकाल में उस अनुभव का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने बड़े जिले के लिए एक बेहतर पुलिस तंत्र की आवश्यकता है जिसके लिए कार्य किया जाएगा। 1999 बैच के आईपीएस रमित शर्मा कई जिलों में पुलिस कप्तान के रूप में काम कर चुके हैं। प्रयागराज में वे बतौर आईजी तैनात रहे हैं। आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने यूपीएससी की अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा पास कर भारतीय पुलिस सेवा ज्वाइन किया था।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'