इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। ललितपुर बैडमिन्टन क्लब के सचिव अब्दुल समद खां ने बताया कि 12 से 14 जनवरी तक राज्य स्तरीय योनेकस सनराइज यू.पी. स्टेट मास्टर (बेटर्न) बैडमिन्टन प्रतियोगिता जो कि अयोध्या मण्डल की बैडमिन्टन संघ द्वारा आयोजित करायी गयी। इस प्रतियोगिता में ललितपुर जिले के खिलाड़ी अब्दुल समद ने 70 प्लस ऐजग्रुप में एकल में रनर एवं युगल में विजेता का पुरुस्कार प्राप्त किया है। इसी तरह 40 प्लस प्रतियोगिता में मिक्स डबल में भाग लेकर अमित रिछारिया एवं नाजिया बेगम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। साथ ही अमित रिछारिया पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल तक पहुचे एवं ललितपुर जिले की क्रीड़ा अधिकारी रेखा रावत 55 प्लस की महिला एकल प्रतियोगिता को जीतकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन खिलाडिय़ों ने जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रौशन किया है। साथ ही मार्च गोवा में नेशनल चैम्पियनशिप में सीधा प्रवेश प्राप्त किया।