देश

national

राज क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल टूर्नामेंट

Monday, January 16, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। स्व.अनूप सहाय की स्मृति में आयोजित तृतीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। समापन अवसर पर मुख्य अथिति के रूप मे सदर कोतवाल संतोष कुमार, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, रमाकांत तिवारी, रविंद्र बुंदेला, शत्रुघ्न यादव, जसवन्त सिंह परिहार कक्का, मुकेश कुमार राज, बसंती, शहीद राइन, डा.दीपक चौबे, डा.रोहित सहाय, महेंद्र साहू, अज्जू बाबा, विश्वनाथ रजक, दिनेश पाठक रहे। फाइनल मैच राज क्रिकेट क्लब चीरा व पुष्पराज इलेवीन के मध्य खेला गया, जिसमे दोनों ही टीमों नें शानदार प्रदर्शन किया। राज क्रिकेट क्लब ने विजय हासिल की। मैन ऑफ दा मैच चीरा के मंगल रहे, जिन्होंने 6 विकेट के साथ 15 रन बनाये और मैन ऑफ दा सीरीज अनमोल जैन रहे, जिन्होंने 84 रन बनाये व 4 विकेट लिये। इस शानदार आयोजन मे एम्पायर संजय राठौर, ब्रजेश पंडिया, लखन रैकवार, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार ने की। इस आयोजन मे सभी अथितियों नें अपने अपने विचार प्रकट किये। वहीं अयोजक कमेटी के साथ सभी खिलाडिय़ों को पुरुस्कार दिये गये। यह टूर्नामेंट ललितपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान मे आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य आयोजनकर्ता नितेश रजक, ओमप्रकाश राजपूत के साथ अभिषेक, धर्मेंद्र कुमार, दुर्जन कुशवाहा, लखन कुशवाहा, जयकुमार, राजेश कुशवाहा, राजेश सिंगर, अनिल, मंजीत, राहुल, भारत पांडिया, सददाम, अंसार, दिनेश यादव, सुरजीत, सनत परिहार, लव, अमन, पंकज रजक आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'