राजीव कुमार जैन रानू
मड़ावरा के ग्राम सौंरई में एक दिवसीय कैडर कैम्प का हुआ आयोजन
बम्होरी कलां/ललितपुर। ब्लॉक मडावरा के ग्राम सौरई में एक दिवसीय शिक्षण-प्रशिक्षण (कैडर कैंप) का सफल कार्यक्रम हुआ। जिसमें भारी संख्या में ग्राम वासियों, समाज वासियों का की उपस्थिति रही। निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष महेश रैकवार के द्वारा सभी को पार्टी की विचारधारा एवं पार्टी के उद्देश्यों से अवगत कराया गया कि पार्टी का उद्देश्य निर्बलों शोषितों और वंचितों को मुख्य धारा से जोडऩा पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। अब हमे अपनी आगामी पीढी के उज्ज्वत भविष्य के लिए निषाद राज का नारा और झंडा उठाना होगा। साथ ही अपने हित के लिए दोस्त और दुश्मनों की पहचान भी करनी होगी, पिछली सरकारों द्वारा हमारे समाज को सत्ता से वंचित रखा गया। पर अब हम भाजपा के साथ सत्ता के हिस्सेदार हैं, 2024 मे हम निषाद पार्टी को सत्ता दिलाने के लिए द्रणता प्रदान करेंगे। जिलाध्यक्ष महेश रैकवार के वक्तत्त्व एवं भाषण से सभी लोग प्रभावित हुए, कई लोगों ने सदस्यता तत्काल ग्रहण की और पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का और जय निषाद राज का नारा लगाने का संकल्प लिया। एवं जिलाध्यक्ष द्वारा ब्लॉक टीम का गठन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शंकरलाल रायकवार जिला उपाध्यक्ष के द्वारा हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप में जिलाध्यक्ष महेश रैकवार, जिला महासचिव पीयूष रैकवार, सदर विधानसभा अध्यक्ष मुकेश रैकवार, महरौनी विधानसभा अध्यक्ष हरगोविंद मास्टर, जिला महामंत्री नंदकिशोर रैकवार, सुरेंद्र केवट चौकाबाग, पूरन रैकवार मसोरा कलां, सरवन दाऊ, गणेश रैकवार एवं सम्मानित समाज बंधु उपस्थित रहे।