राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। मौलाना अबुल कलाम आजाद पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ललितपुर के सदर मौलाना मुहम्मद नोमान साहब ने किया। स्कूल के बच्चो ने अल्लामा इकबाल साहब का तराना सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा गाकर अतिथियों की वाह-वाही बंटोरी। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ललितपुर के सदर मौलाना मुहम्मद नोमान साहब के द्वारा 26 जनवरी किस उपलक्ष्य में मनाई जाती हैं? इसके ऊपर बच्चो को भाषण दिया गया। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ तथा शहर के बहुत से अतिथिगण शामिल रहे तथा कार्यक्रम के अंत में बच्चो के लिए मिठाई बांटी गई।