राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। शहर में गंदगी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वार्ड नंबर 12 के पानी की टंकी के पास नालियों में अटका पड़ा कचरा ढेर की कुछ तस्वीरें दिखाएंगे, जिन्हे देख के आप अंदाजा लगा सकते है कि इस इलाके में साफ सफाई को लेकर सरकार द्वारा कार्य कैसे किए जा रहे है। स्वास्थ्य नायक की लापरवाही शहर में गंदगी की समस्या को बढ़ावा दे रही है। ललितपुर शहर को स्वस्थ अभियान का दर्जा दिया गया है। लेकिन स्वास्थ्य अभियान जैसी कोई भी बातें नहीं दिख रही है। ललितपुर शहर में केवल नगर शहर में अलग अलग इलाकों गंदगी और कूड़ा कचरा ही दिख रहा है। दिए गए नजारें में आप गंदगी से भरी जगह को देख कर ही कल्पना कर सकते है की इस इलाके में कितनी गंदगी होगा। इसका जिम्मेवार कौन है वो जिसने साफ सफाई का जिम्मा उठाया है या फिर को जिसको लोगों ने अपना कीमत मत दान देकर विजय किया। अब तक इस इलाके में साफ सफाई को लेकर किसी भी प्रकार सख्त एक्शन नहीं किया गया है। पिछले कई महीनों से गंदगी ऐसे ही पसरी है और ऐसे ही मच्छर पनप रहे है। अब देखना ये है कि संबंधित अधिकारी आखिर कैसे यहां पसरी गंदगी से निजात पा सकते है। ना ही स्वास्थ्य नायक और ना ही नगर पालिका किसी भी तरह से यहां रहने वाले लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। इससे पहले कि इस गंदगी से जानलेवा बीमारी फैले प्रशासन को इस बारे में सोच विचार ही नहीं बल्कि सख्त कदम भी उठाने चाहिए।

Today Warta