देश

national

नई सड़कों की महज 10 दिनों में उखड़ने लगी गिट्टियां,ग्रामीणों ने बनाया भ्रष्टाचार का वीडियो

Sunday, January 15, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र में इन दिनों सड़क निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है जिसके सबूत के तौर पर स्थानीय लोगों ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। सिराथू क्षेत्र में तीन ऐसी नई नवेली सड़कों में भ्रष्टाचार की बात सामने आई है जो अभी हाल ही में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई गई हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि इन सड़क निर्माण कार्यों में जमकर विभागीय अफसरों एवं ठेकेदारों ने भ्रष्टाचार किया है जिसकी वजह से सड़क निर्माण कार्य के 2 सप्ताह में ही सड़कों की गिट्टियां उखड़ने लगी हैं।

पहला मामला

सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का पहला मामला बीते बुधवार को सामने आया जब परसीपुर गांव के रहने वाले आशीष कुमार ने नेशनल हाईवे से परसीपुर गांव जाने वाली सड़क को चप्पलों से उखाड़ कर उसके निर्माण कार्य में किए गए भ्रष्टाचार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस सड़क निर्माण कार्य में डामर न के बराबर प्रयोग की गई जिसकी वजह से सड़क निर्माण के कुछ दिनों में ही उसकी गिट्टियां उखड़ने लगी है।

दूसरा मामला

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार किए जाने का दूसरा मामला बृहस्पतिवार का है। दरअसल 10 दिन पहले ही अटसरांय- कड़ा रोड से शंभूई गांव जाने वाली मुख्य सड़क का लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कराया गया था। जिसकी 10 दिनों में ही गिट्टियां उखड़ने लगी। शंभुई गांव के रहने वाले घसीटे मौर्य ने अपने जूतों से सड़क की गिट्टियों को उखाड़ कर कैमरे के सामने ही सड़क निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार को दिखाने लगे। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों पर गिट्टियों के उखड़ने से आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

तीसरा मामला

सड़क निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार का तीसरा मामला कड़ा धाम का है।जहां 51 शक्तिपीठों में शुमार मां शीतला के मंदिर जाने वाली मुख्य सड़क का एक सप्ताह पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा आरसीसी सड़क का निर्माण करवाया गया था। कड़ा धाम के ही रहने वाले बम भोला पंडा ने सड़क निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया और कैमरे के सामने उन्होंने अपने हाथों से सड़क को उखाड़ते हुए दिखाया। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इस सड़क निर्माण कार्य में मानक को ताक पर रखकर 10 एक का मसाला प्रयोग किया गया है जिसकी वजह से इस सड़क की यह दुर्दशा हुई है।

डिप्टी सीएम का अधिकारियों को नहीं है कोई भय

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की गृह विधानसभा सिराथू में जिस तरह से पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है इससे यह साबित हो रहा है कि डिप्टी सीएम का जिले के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों में कोई डर नहीं है।

एसडीएम बोले करवाई जायेगी जांच

सिराथू क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों में बनवाई गई तीन सड़कों में भ्रष्टाचार होने के मामले में जब सिराथू के उप जिलाधिकारी राहुल देव भट्ट से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इन तीनों सड़कों की जांच करवाई जाएगी यदि इन सड़क निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार हुआ है तो संबंधित लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'