देश

national

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रशासन ने हाईवे किनारे लगवाए रेडियम व रिफ्लेक्टर

Sunday, January 15, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। घने कोहरे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रशासन ने नेशनल हाईवे में जगह जगह रेडियम, रिफ्लेक्टर,ब्लिंकर लाइट एवं डायवर्जन साइन बोर्ड आदि लगवा दिया है। एनएचआई संस्था द्वारा इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग दो को फोरलेन से सिक्स लेन किया जा रहा है। जिसकी वजह से जगह-जगह रोड डायवर्शन किया गया है। जिसकी वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। वहीं इन दिनों घने कोहरे के चलते हालात और बिगड़ गए हैं,जिसकी वजह से राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और कई सड़क दुर्घटनाएं भी कोहरे के चलते हो चुकी हैं। इन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सैनी कोतवाल भुवनेश चैबे ने एसडीएम सिराथू राहुल देव भट्ट से नेशनल हाईवे पर संकेतक एवं रेडियम लगवाने की मांग की,जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर कार्यदाई संस्था एनएचआई के कर्मचारियों ने हाईवे किनारे जगह जगह डिवाइडर एवं साइड एंगल पर रेडियम,रिफ्लेक्टर, ब्लिंकर लाइट,डायवर्जन साइन बोर्ड आदि सामग्रियों को लगा दिया है। इस दौरान सैनी कोतवाल भुवनेश चैबे ने आम जनमानस से अपील की है कि वाहन चलाते समय सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड और रेडियम का ध्यान रखें और सुरक्षित वाहन चलाएं जिससे कोई भी दुर्घटना ना हो सके।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'