राकेश केशरी
सरायअकिल,कौशाम्बी। परिवहन निगम द्वारा सरायअकिल बस अड्डे से दूसरे शहरों को जाने वाली बसों का संचालन कम होने से यात्रियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को आने जाने में प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से बसों का संचालन बढ़ाने की मांग की है। सरायअकिल कस्बा जिले का सबसे पुराना व व्यापारिक कस्बा है। यहां के व्यापारियों का प्रयागराज के अलावा अन्य शहरों में भी आना जाना लगा रहता है। कस्बे में परिवहन निगम द्वारा बनाये गये बस अड्डे से शाम पांच बजे के बाद कहीं आने जाने के कोई वाहन उपलब्ध नहीं रहता। जिससे व्यापारियों के अलावा अन्य यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में बस अड्डे से प्रयागराज के लिए चार सरकारी बसों का संचालन होता था लेकिन वर्तमान में सिर्फ एक बस चल रही है। इसी तरह लखनऊ शहर के लिए सुबह साढ़े पांच बजे सिर्फ एक बस चलती है। सिर्फ कानपुर शहर के लिए ही चार बसों का संचालन हो रहा है। अयोध्या, वाराणसी व चित्रकूट आदि शहरों के लिए कस्बे से कोई बस सेवा उपलब्ध नहीं है। इन शहरों में आने जाने वाले यात्रियों को प्रयागराज से सहायता लेनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने परिवहन निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से कस्बे से बसों का संचालन बढ़ाने की मांग की है।
इनका कहना है
स्टेशन इंचार्ज प्रयागराज सुशील कुमार तिवारी का कहना है कि प्रयागराज डिपो में करीब 35 बसें खराब पड़ी हैं। खराब हो चुकी बसों में उपकरणों की कमी है। मरम्मत हो जाने के बाद बसों का संचालन बढ़ाया जायेगा।