राकेश केशरी
करारी,कौशाम्बी। वन विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र में वृक्षहंताओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वे आये दिन हरे पेड़ काटकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। आरामशीनों पर डंप पड़ी अवैध लकडियां इस बात की गवाह हैं। पिछले दिनों करारी की एक मशीन से विभाग ने अवैध लकड़ी बरामद भी की थी। मामले में विभाग ने संतोषजनक कार्रवाई न करके यह सिद्ध कर दिया कि वन माफियाओं का वह कितना हिमायती है। करारी कस्बा समेत आसपास के गांवों में इन दिनों हरे पेड़ों पर हर रोज कुल्हाड़े चटकाए जा रहे हैं। आरोप है कि वन विभाग के क्षेत्रीय अफसरों का हाथ इन वन माफियाओं के सिर पर है। लिहाजा वे इन पर कार्रवाई करने से परहेज करते हैं। वन माफियाओं के साथ.साथ वन विभाग के अधिकारी आरा मशीनों पर रखी लकडियों की भी हकीकत नहीं पता करते हैं जबकि सूत्रों की मानें तो इस इलाके में काटे जा रहे हरे पेड़ों की लकडियां कस्बे की कुछ आरा मशीनों पर ही डंप की जाती हैं। माना जा रहा है कि यदि विभाग गोपनीय तरीके से इन मशीनों पर छापा मारे तो भारी मात्रा में अवैध लकडियां बरामद हो सकती हैं। पिछले दिनों एक वन माफिया ने म्योहर गांव में सरकारी हरा पेड़ विभाग की मिलीभगत से काट लिया था। इसकी जब ज्यादा चर्चा हो गई तो एक अधिकारी ने पेड़ काटने वाले के खिलाफ कार्रवाई करवा दी। बताते हैं कि पेड़ की लकड़ी कस्बे की एक आरा मशीन से बरामद की गई थी लेकिन अवैध लकड़ी छिपाकर रखने वाले मशीन संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जहमत वन विभाग नहीं मोल ले सका। ऐसे में यहां मशीन संचालकों के हौसले भी बेहद बुलंद हैं। इस संबंध में जब विभागीय अफसरों से बात करने का प्रयास किया गया तो सभी ने जानकारी से ही इंन्कार कर दिया।

Today Warta