राकेश केशरी
चायल,कौशाम्बी। चायल विकास खंड के बलीपुर टाटा गांव में तैनात सफाई कर्मी के न आने के कारण गलियां और तिराहे पर गंदगी का अंबार लगा है,नलिया कीचड़ से बजबजा रही हैं,गंदगी से परेशान दलित बस्ती के युवा और महिलाओं ने स्वयं ही गांव में सफाई का काम शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव से शिकायत भी किया लेकिन उन्होंने सफाई कर्मी के खिलाफ कोई कायवाई नहीं किया। गांव के अशफीर्लाल, बर्फी लाल ,किरन देवी ,चंदन, राहुल ,और झुरई आदि का कहना है कि गांव में तैनात सफाई कर्मी कभी नहीं आता, सफाई न होने के कारण गलियों में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है,नालियां गंदगी से बजबजा रही है,दलित बस्तियों में सफाई करने से इनकार करता है, कई बार अधिकारियों से शिकायत भी किया,मगर सफाई कर्मी के खिलाफ उन्होंने कोई कायवाई नहीं की,सफाई न होने से निराश युवाओं और महिलाओं ने स्वयं नालिया और गलियों की सफाई शुरू कर दी है,ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पुष्पा देवी और सचिव धर्मेंद्र पांडेय से भी शिकायत किया,मगर उन्होंने भी सफाई कर्मी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिसमें गांव वासियों में काफी आक्रोश है।