राकेश केशरी
कौशाम्बी। सरकारी शराब की दुकानों पर प्रिंट से अधिक रेट पर शराब बेचने की शिकायत को आबकारी विभाग द्वारा अत्यंत गंभीरता से लिया गया है। इसके तहत जहां आरोपित दुकानों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है वहीं सभी दुकानों पर रेट लिस्ट भी लगवाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में जिले के सभी अनुज्ञापियों को नोटिस जारी की गयी है। उन्हें किसी भी स्थिति में प्रिंट रेट से अधिक पर शराब न बेचने का सख्त निर्देश दिया गया है। शिकायत मिलने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।