देश

national

कौशाम्बी में झाड़-फूंक के बहाने कराया जा रहा है धर्मांतरण

Tuesday, January 24, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

रुपयो का दिया जाता है प्रलोभन,हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति,एसपी से की शिकायत

कौशाम्बी। जनपद में इन दिनों झाड़-फूंक के बहाने हिंदुओं का धर्मांतरण करवाया जा रहा है। हिंदू धर्म से ईसाई धर्म को अपनाने वाले लोगों को 20 से 30 हजार रुपए की धन राशि भी दी जाती है। भूत प्रेत भगाने के नाम पर प्रयागराज की ईसाई मशीनरी बड़ी संख्या में कौशाम्बी के हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करा रही है। रविवार को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी वेद प्रकाश सत्यार्थी ने सोशल मीडिया पर खुद एक वीडियो वायरल किया और धर्मांतरण के इस पूरे खेल को एक्सपोज किया। वीडियो वायरल होने के बाद कौशाम्बी पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी वेद प्रकाश सत्यार्थी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से कौशाम्बी और प्रयागराज के बॉर्डर पिपरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर में भूत प्रेत भगाने एवं झाड़-फूंक के बहाने जिले के हिंदुओं को ईसाई बनाने का कार्य किया जा रहा है। वेद प्रकाश ने यह भी बताया कि जो व्यक्ति अपना हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म को अपनाता है उसे 20 से 30 हजार रुपए की धनराशि भी दी जाती है।

-------------

यहां से होती है फंडिंग

प्रयागराज के नैनी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का मालिक डॉ0 बी लाल द्वारा इस कार्य में आर्थिक सहयोग किया जाता है। हिंदू जागरण मंच के वेद प्रकाश ने बताया कि डॉ0 बी लाल के चेले ललित मशीह एवं संजय मशीह इस पूरे कार्य को करते है। कौशाम्बी के पिपरी थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में झाड़-फूंक के बहाने यहां लोगों को इकट्ठा किया जाता है और फिर उनकी समस्याओं को दूर करने की बात कहते हुए उनका धर्म बदलाया जाता है।

------------------

एसपी से हुई शिकायत

हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी वेद प्रकाश सत्यार्थी ने इस पूरे प्रकरण की जिले के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव से शिकायत करते हुए धर्मांतरण कराने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है,जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने चायल क्षेत्राधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।                                              


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'