मोहम्मद जमाल
उन्नाव। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार को उन्नाव पहुंचे। यहां उन्होंने उन्नाव- कानपुर खंड निर्वाचन स्नातक एमएलसी व शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में शिक्षकों से संवाद किया। बीजेपी ने अपने उम्मीदवार प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया और अरुण पाठक के समर्थन में ताकत झोंक दी है। उन्नाव - कानपुर सीट पर 30 जनवरी को मतदान होना है। जिसको लेकर बीजेपी नेता प्रचार प्रसार में जुटे है। मौजूद कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्नाव-कानपुर सीट पर 30 जनवरी को मतदान होना है। जिसको लेकर बीजेपी ने ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शहर के नन्दनवन पार्क में आयोजित शिक्षक गोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां डिप्टी सीएम ने शिक्षकों और स्नातक मतदाताओं के साथ बैठक की। बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मतदाताओं से अपील करते हुए बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। इस दौरान हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उनके समर्थन में मौजूद रहे।

Today Warta