देश

national

परीक्षा देकर लौटे रहे छात्र को कार ने मारी टक्कर, घायल

Wednesday, February 22, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

जिला अस्पताल किया रेफर, कार चालक मौके से हुआ फरार

कौशाम्बी। सराय अकिल कोतवाली में खोंपा गांव के समीप मंगलवार की दोपहर हाईस्कूल का पेपर देकर लौट रहे साइकिल सवार छात्र को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटना स्थल पहुंची मेडिकल एम्बुलेंस घायल को सीएचसी सराय अकिल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सराय अकिल कोतवाली के घोसिया गांव निवासी मुकीम अहमद के बेटा मोबिन अहमद कस्बे के आदर्श इंटर कालेज में कक्षा 10 का छात्र है। इन दिनों उसकी परीक्षा कनैली गांव स्थित राधेश्याम इंटर कालेज में परीक्षा चल रही है। मंगलवार सुबह मोबिन साइकिल से गणित का पेपर देने कनैली गया था। पेपर देकर वापस लौटते समय खोंपा गांव के समीप कार ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मोबिन साइकिल समेत सड़क पर गिर घायल हो गया। इसी बीच मौका पाकर कार चालक वाहन मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची। मेडिकल एम्बुलेंस घायल को सीएचसी सराय अकिल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पाकर घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'