राकेश केशरी
कौशाम्बी। सराय अकिल कोतवाली में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार बुलट सवार ने साइकिल सवार पुरखास गांव के पूर्व प्रधान को टक्कर मार दी। हादसे में पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन परिजन उन्हें प्रयागराज के निजी अस्पताल लेकर गए। वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों ने बगैर शव का पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। पुरखास गांव निवासी कलीमउल्ला उर्फ कुल्लू पुत्र अब्दुल रऊफ किसान थे। वर्ष 1995 से 2000 तक वह गांव के प्रधान रह चुके थे। उनके बेटे राकिब कलीम के मुताबिक मंगलवार दोपहर वह साइकिल लेकर खेत की तरफ घूमने गये थे। वापस घर लौटते समय जैसे ही वह गांव के तिराहे से कुछ दूरी पहले पहुंचे थे। सामने से आ रहे तेज रफ्तार बुलट सवार ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दिया। हादसे में सिर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर आनन फानन परिजन उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज के निजी अस्पताल लेकर गए। लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने बगैर कानूनी कार्रवाई के पोस्टमार्टम के बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Today Warta