राकेश केशरी
कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग की वादी मुकदमा मैंकी देवी ने लिखित तहरीर दिया कि उसकी नाबालिग लड़की नौटंकी देखकर घर आ रही थी,तो रास्ते में दिनेश कुमार सोनकर ने उसके साथ छेड़खानी किया और धमकी दिया घर में किसी को मत बताना। तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया विवेचना उपरांत आरोप पत्र दिनेश कुमार सोनकर के विरुद्ध किया गया,मामला अपर जिला जज नीरज कुमार उपाध्याय की अदालत में चला राज्य की ओर से शासकीय अधिवक्ता शशांक खरे ने कुल चार गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया गवाहों के बयान सुनने पत्रावली का अवलोकन करने के बाद अभी दिनेश कुमार सोनकर को दोस्त पाते हुए 3 वर्ष का कारावास व कुल 2000 अर्थदंड की सजा सुनाई अर्थदंड न जमा करने पर 1 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।