राकेश केशरी
कौशाम्बी। सिराथू के सेलरहा गांव में हर घर नल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने के लिए कंपनी काम कर रही है। पाइप लाइन बिछाने के अलावा बोरिंग आदि का काम चल रहा है। टोंटी व स्टैंड पोस्ट नहीं लगा है, लेकिन कंपनी ने पोर्टल पर पेयजल आपूर्ति करने की जानकारी जरूर फीड कर दी है। जांच में यह बात सामने आई है। इस पर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है। हर घर नल योजना के तहत दो कंपनियां जिले में काम कर रही हैं। कंपनी के कामों को लेकर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं। कई गांवों में बड़ी लापरवाही सामने आई है। डीपीएमयू के जिला समन्वयक लगातार गांवों की जांच कर रहे हैं। जिला समन्वयक ने सिराथू ब्लाक के सेलरहा गांव की जांच की। कई खामियां मिली हैं। कंपनी ने एफएचटीसी पोर्टल पर फीड कर दिया है कि गांव में पेयजल आपूर्ति की जा रही है, जबकि अभी गांव में पाइन लाइन बिछाने का काम चल रहा है। स्टैंड पोस्ट तक नहीं लगे हैं। पाइप लाइन बिछाने में भी खेल चल रहा है। एक मीटर नीचे पाइप लाइन बिछाने का निर्देश है, लेकिन इसमें मनमानी की जा रही है। साथ ही समतलीकरण भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। इससे आने वाले दिनों में पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। इसको देखते हुए जिला समन्वयक ने कार्रवाई के लिए अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी है।