राकेश केशरी
समेत आधा दर्जन फीडर के गांव में बत्ती गुल, आंदोलन पर अड़े कर्मचारी
कौशाम्बी। निजीकरण, एक समान वेतन एवं नियमितीकरण की मांग पर आड़े बिजली कर्मियों की हड़ताल का असर अब दिखने लगा है। शुक्रवार को आंदोलन कर रहे बिजली अफसर कर्मचारी एवं सविदा कर्मी मुख्यालय में सरकार के खिलाफ मुट्ठी बांधे दिखे। इस बीच नगर पालिका भरवारी समेत आधा दर्जन विद्युत फीडर में आये फाल्ट के चलते 10 हजार से अधिक बिजली कनेक्शन उपभोक्ता के घरों की बत्ती गुल हो गई है। प्रदेश में चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल का असर जनपद में बड़े पैमाने पर दिखने लगा है। नगर पालिका परिसर भरवारी, पुरखास, विश्व बैंक, एदिलपुर, सकाडा, कांशी राम फीडर में बिजली फाल्ट होने के चलते करीब करीब 10 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ता के घरो को बिजली गुल हो गई है। आंदोलनकारी नेता विनम्र पटेल के मुताबिक, कार्य बहिस्कार के दौरान आये तकनीकी खराबी से आये फाल्ट को ठीक नहीं किया जा रहा है। उनकी जानकारी में आधा दर्जन फीडर से जुड़े गांव व कनेक्शन धारियों की बिजली गुल हो गई है। यदि सरकार ने समय रहते उनकी मांग को नहीं मांगा तो वह बिजली घर छोड़कर सम्पूर्ण कार्य बंद कर देंगे। वही गुरूवार की रात 10 बजे के बाद जनपद में 1 अधीक्षण अभियंता, 3 अधिशाषी अभियंता, 10 एसडीओ, 20 जेई समेत 600 से अधिक संविदा कर्मी बिजली के पावर हॉउस को छोड़ देंगे। बिजली कर्मियों के सम्पूर्ण बहिस्कार से 20 लाख आबादी की विद्युत सप्लाई भगवान भरोसे हो गई। अधीक्षण अभियंता एसके लोहाट ने बताया कि आंदोलनकारियों के रुख को देखते उन्होने डीएम सुजीत कुमार को हालात से अवगत करा दिया था। डीएम ने बैठक कर स्थिति से निपटने की रणनीति काम कर रहे हैं।

Today Warta