इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव के पत्रानुक्रम में जिन परीक्षार्थियों की इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षायें छूट गई हैं, तथा परीक्षार्थियों का एक वर्ष खराब न हो इसके दृष्टिगत छात्रहित में ऐसे छूटे परीक्षार्थियों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुये उनकी (05 से 06 अप्रैल 2023 के मध्य) विषय भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान तथा रंगीन फोटोग्राफी की इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षायें राजकीय इण्टर कॉलेज में तथा शेष अन्य सभी विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षायें राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर में आयोजित की जायेंगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित छात्र छात्रायें समय से नियत विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षाओं में उपस्थित होने का आह्वान किया है। यह भी बताया कि इसके पश्चात प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु कोई अवसर प्रदान नही किया जायेगा।

Today Warta