इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी महरौनी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जलाये जा रहे अभियान एवं आगामी निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना महरौनी पुलिस ने ग्राम बैरवारा निवासी सलमान सिंह पुत्र हरपाल सिंह ठाकुर को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सलमान के पास से 315 बोर का देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। अभियुक्त को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार, उ.नि.विकास कुमार व कां.ओमप्रकाश शामिल रहे। वहीं थाना सौजना पुलिस ने तीन वारण्टियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये अभियुक्तों के नाम ग्राम बंजरया निवासी सोनू पुत्र ढुमना कुशवाहा, सौजना निवासी प्रेमलाल पुत्र प्यारे कुशवाहा एवं ग्राम अगौड़ी निवासी रामसखी बताये गये है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संदीप सिंह सेंगर, उ.नि. अरविन्द कुमार, उ.नि. कुंवरलाल, कां. विक्रम सिंह, रि.कां. यदुवीर सिंह, म.कां. ज्योति कुमारी शामिल रहीं। इधर बानपुर पुलिस ने तीन वारण्टियों को पकडऩे में सफलता हांसिल की है। पकड़े गये वारण्टियों के नाम ग्राम उदया निवासी जगना पुत्र गुल्ला, ग्राम दौलतपुर निवासी प्रीतम पुत्र भगवानदास लोधी एवं ग्राम खाकरौन निवासी जूजन अहिरवार पुत्र मल्थू बताये गये हैं। अभियुक्तों को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश चौबे, उ.नि. गोविन्द सक्सेना, हे.का.कलीमउद्दीन, हे.का.धर्मेन्द्र सिंह, हे.का.संजय सिंह, म.का.पूजा शामिल रहीं।