लखनऊ: बसपा चीफ मायावती ने दो ट्वीट कर यूपी सरकार की कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट को स्वयं संज्ञान लेकर अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच करानी चाहिए। इससे पहले अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी ने भी यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया था।
प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद अखिलेश यादव के बाद अब मायावती ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने रविवार सुबह लगातार दो ट्वीट किए। उन्होंने लिखा है- 'गुजरात जेल से अतीक अहमद और बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह ही, यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था और उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है।' अपने दूसरे ट्वीट में बसपा चीफ ने लिखा है- 'देश भर में चर्चित इस अति-गंभीर और अति-चिन्तनीय घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर स्वयं ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर। वैसे भी उत्तर प्रदेश में कानून द्वारा कानून के राज के बजाय, अब इसका एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित सोचने की बात।'
आपको बता दें कि शनिवार रात करीब साढ़े बजे प्रयागराज में कॉल्विन हॉस्पिटल के पास अतीक अहमद और अशरफ मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से आए तीन युवकों ने दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी। सिर पर गोली लगने से अतीक और अशरफ की मौत हो गई। अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी जैसे विपक्षी नेताओं ने रात में ट्वीट करते हुए योगी सरकार की कानून व्?यवस्?था पर ढेरों सवाल उठाए थे।