देश

national

बेरोजगारी के दौर मे अवैध शराब से परिवार का पालन

Sunday, January 8, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कच्ची विषैली शराब बनाई व बेंची जा रही है। यह धंधा दिन पर दिन जोर पकड़ता जा रहा है। संभ्रांत व्यक्तियों ने कहा कि इस पर रोक लगाई जाए नहीं तो नौनिहालों का जीवन बर्बाद हो जाएगा। अब इसका सेवन महिलाएं भी करने लगी हैं। वही धंधे से जुडे कई लोगो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाये भ्रष्टाचार की भेट चढ गई है। जिससे उनके सामने परिवार का पालन-पोषण मुश्किल हैं। वह लोग खुशी से नही बल्कि मजबूरी के तहत अवैध शराब के धधे से जुडे हैं। अगर उन्हे रोजी-रोटी कमाने के लिए सही मार्ग मिल जाये तो वह लोग इस धधे से किनारा कर सकते हैं। जबकि मिली जानकारी के अनुसार कच्ची शराब बनाने का धंधा ग्राम रामपुर धमावा,मधवामई,लोहारन का पुरवा,नगियामई आदि में बनाई व बेंची जाती है तथा  कड़ा क्षेत्र के ग्रामों में बड़े पैमाने पर बनाई जाती है। इस कच्ची विषैली शराब बनाने में घातक रसायनों का प्रयोग किया जाता है। इतना ही नहीं खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है। बताया जाता है कि इस धंधे को चलाने के लिए पुलिस को महीना देना पड़ता है तब कहीं यह धंधा चल पाता है। इसी के पीने से आए दिन ग्रामीण इलाके में अक्सर लड़ाई झगड़ा कर मारपीट के मामलों की भरमार रहती है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'